Natasha

Add To collaction

लव स्टोरी 1

हेलो दोस्तों मैं हूं , आज मैं आप सभी के साथ JAO अब भूल जाना मुझें , आपको रुला देगी ये love स्टोरी 😘 कुछ झलक आपके साथ साझा करने जा रहा हूँ , तो आप सभी से हम्बल रिक्वेस्ट हैं कि इस कहानी को पूरा पढ़े


चार साल तक एक रिलेशनशिप में रहा और इस दौरान एक दिन भी , 😒 ऐसा नहीं गुज़रा जिसमें मैं रोया नहीं , मै बिल्कुल डिप्रेसन मैं जा चुका था , और हमेशा सवालों के घेरों में रहता था कि मैं ये सब क्यू कर रहा हूँ , 🤔 और इन सब से दूर भागना चाहता था।

फिर एक दिन मैंने उसे confess किया , कि मुझे नहीं रहना तुम्हारे साथ, 🙏 औऱ मैं भाग आया 🏃 मुझमें कभी हिमत नहीं थीं ये करने कि ,लेक़िन फ़िर भी मैंने किया, क्योंकि मैंने ख़ुद से वादा किया था , मैं उस इंसान के साथ कभी नहीं रहूंगा जो मुझें औऱ मेरी प्यार कि क़दर न करे ......☺️

पता हैं फिर क्या हुआ ? 



मैं ऐसे शख्स से मिला ,👩‍🚀 जो मुझें कुछ इस तरह से Treat करता हैं जैसे , मुझसे अच्छा इंसान कभी मिल नहीं सकती,😊 जैसे मैं उसकी दुनिया का बादशाह और वो मेरी बेगम, मैं सिर्फ़ एक Decision दूर था।



उस Toxic रिलेशनशिप से बाहर आने के लिए और ऐसे इंसान को पाने के लिए , 😘 जो मुझें Deserve करता हो।

फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितने लंबे समय से , एक दूसरे के साथ हैं 👨‍❤️‍💋‍👨  फ़र्क इससे से पड़ता हैं कि आप आज भी चैन कि सांस ले पा रहे हैं  या नहीं ....!! 

औऱ आज वो दिन हैं जो हमारे relationship के पूरे 6 साल होंगे उसके बाद से हम दोनोँ ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा , जल्द ही हम दोनों शादी करने वाले हैं।




ये थीं मेरी छोटी सी लव स्टोरी , अग़र आपको पसंद आया हो तो आप जिस से प्यार करते हो उसे और अपने दोस्तों को जरूर share करना.....😘😘




मेरे द्वरा लिखन में अगर कोई मिस्टेक हुआ या फ़िर कोई कमी रह गई हो तो उसके लिए छमा चाहता हूँ , आप हमें कमेंट करके अपना रिएक्शन दे सकते हैँ ..✍️✍️ plzz write ur comment ......




Thanku ❤️❤️🙏🙏😍😍

   0
0 Comments